Sunday, May 19th, 2024

कोविड सेंटर बनते ही आरजीपीवी को दो अधिकारी हुए संक्रमित, कई का बुखार 100 डिग्री पर

भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को 350 कोरोना संक्रमित लोगों का कोविड सेंटर बनाया गया है। सेंटर में मरीजों को रखना शुरु कर दिया है। भले ही उनका स्वास्थ्य ठीक होना शुरू कर दे, लेकिन अब आरजीपीवी में पदस्थ प्रोफेसर, अधिकारी और कर्मचारियों का स्वास्थ्य बिगड़ना शुरू हो गया है। इसके चलते दो कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।

 

आप महू विश्वविद्यालय में प्रवेश की जानकारी वेबसाइट के मुख्य पेज पर लगे विज्ञापन से प्राप्त कर सकते हैं।

करीब डेढ दर्जन से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारियों को 100 डिग्री से ज्यादा का बुखार है। यहां तक उनके गले में खरांस होने के साथ सर्दी जुखाम तक हो गया है। इसके चलते करीब 70 फीसदी स्टाफ आरजीपीवी नहीं पहुंच रहा है। इससे आरजीपीवी की प्रशासनिक व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी हैं। यहां तक कई विभागों की फाइलें जस की तस रखी हुई हैं। जबकि आरजीपीवी को दस अगस्त से अंतिम सेमेस्टर की आनलाइन एग्जाम कराना हैं। परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं हो, जिसके लिए स्टाफ की काफी जरुरत है।

Source : MP Education

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

11 + 12 =

पाठको की राय